रुद्रप्रयाग: पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के साथ उपवा के निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को रुचि का विषय चुनने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर उनके स्वास्थ्य एवं कोरोना के चलते आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा गया. एसपी अग्रवाल ने सभी को स्वयं व बच्चों का ध्यान रखते हुए, पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए कहा. बच्चों को क्रिएटिव गतिविधियों जैसे चित्रकारी, कविता लेखन व उनके रुचि अनुरूप कार्य किये जाने की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि कोविड की परिस्थितयों के दृष्टिगत बच्चों के व्यवहार और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नोडल अधिकारी अथवा जिलाध्यक्ष उपवा के माध्यम से उन तक पहुंचाये जाने के लिए बताया गया.