रुद्रप्रयाग:पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिसकर्मियों के मासिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया.इस दौरान पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण भी किया गया. कार्यक्रम में तीन एसआई उत्कृष्ठ विवेचक के रूप में सम्मानित हुए. साथ ही पांच आरक्षियों को पुलिसमैन ऑफ द मंथ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, फेस शील्ड का प्रयोग करने, मास्क का प्रयोग पूर्ण रूप से करने के लिये निर्देशित किया.
इस मौके पर पुलिसकर्मियों को सरकार द्वारा जारी अनलॉक-4 कि संशोधित गाइडलाइन से भी अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक ने जनपद के उत्कृष्ट विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाई, चौकी प्रभारी घोलतीर राजबर सिंह राणा एवं चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट के अलावा पुलिसमैन ऑफ द मंथ से आरक्षी धरमवीर सिंह, कुंवर सिंह, ओमप्रकाश, गुरुदेव महिला आरक्षी मीना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.