उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 अप्रैल को घोषित होगी भगवान मदमहेश्वर और तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि

पंच केदारों में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. कपाट खोलने की तारीखों की घोषणा बैशाखी पर्व पर 14 अप्रैल को की जाएगी.

Rudraprayag
मदमहेश्वर के कपाट खुलने की तारीखें होंगी घोषित

By

Published : Apr 10, 2021, 9:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने व चल विग्रह उत्सव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से हिमालय रवाना होने की तारीखों की घोषणा बैशाखी पर्व पर पंचाग गणना के आधार घोषित की जाएगी. इसके लिए उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुट गया है.

उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी एनपी जमलोकी ने कहा कि पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने और भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से हिमालय रवाना होने की तारीख 14 अप्रैल को बैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जाएगी. उन्होंने बताया कि बैसाखी पर्व पर भगवान बूढ़ा केदार मदमहेश्वर का पुष्पक विमान दोपहर बाद श्रद्धालुओं को आशीष देगा, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना ने गोलगप्पे के ठेले को बनाया 'स्मार्ट', सेंसर सिस्टम से आता है चटपटा पानी

वहीं, उन्होंने बताया कि पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने और चल विग्रह उत्सव डोली के मक्कूमठ से हिमालय रवाना होने की तारीख भी बैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी मक्कूमठ में घोषित की जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details