उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब घर बैठे ही कर सकेंगे हेली सेवाओं की बुकिंग, आसान होगी बाबा केदार की यात्रा की राह - tickets to Kedarnath can be booked online

बुधवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद में केदारनाथ यात्रा के लिए सेवायें दे रही नौ हेली कम्पनियों के प्रबन्धकों की बैठक ली. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि हैरिटेज व कैरस्टल कंपनियों के टिकट की सौ प्रतिशत बुकिंग जीएमवीएन की साइट से की जा रही है.

अब घर बैठे ही कर सकेंगे हेली सेवाओं की बुकिंग

By

Published : May 29, 2019, 5:15 PM IST


रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा पर आने वाले देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों को अब उन्हें हेली सेवाओं के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा. एनआईसी की ओर से विकसित किये गये वेब पोर्टल के माध्यम से ही यात्री घर बैठे हैरिटेज व कैरस्टल हेली सर्विस के लिए अपने टिकट जीएमवीएन की साइट से बुक कर सकते हैं. ये दोनों कंपनियां यहां अपनी सेवाएं देंगी. हैरिटेज व कैरस्टल कंपनी के दोनों हेलीपैड पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. हैरिटेज के लिए एबीडीओ अगस्त्यमुनि व कैरस्टल के लिए एई लोनिवि को नियुक्त किया गया है.

बुधवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद में केदारनाथ यात्रा के लिए सेवायें दे रही नौ हेली कम्पनियों के प्रबन्धकों की बैठक ली. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि हैरिटेज व कैरस्टल कंपनियों के टिकट की सौ प्रतिशत बुकिंग जीएमवीएन की साइट से की जा रही है. जिसमें से 70 प्रतिशत ऑनलाइन जीएमवीएन की साइट व 30 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग जीएमवीएन गुप्तकाशी और फाटा से की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब देश विदेश में बैठे यात्री कहीं से भी टिकट जीएमवीएन की साइट से बुक कर सकते हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि ये दोनों कंपनियां बुधवार से ही अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगी. हैरिटेज व कैरस्टल कम्पनी के दोनों हेलीपैडों पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. हैरिटेज के लिए एबीडीओ अगस्त्यमुनि व कैरस्टल के लिए एई लोनिवि को नियुक्त किया गया है.

पढ़ें-आचार संहिता हटते ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए लोग, विकास प्राधिकरण को लेकर फिर आवाज बुलंद

वर्तमान में जीएमवीएन द्वारा बुक किए जा रहे टिकटों में क्यूआर कोड होता है, जिसे हेली कम्पनियों द्वारा स्कैन करने के बाद ही टिकट जारी किये जाते हैं. हेलीपैड पर नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों का काम होगा कि वे टिकटों की जांच करने के बाद ही यात्रियों को हेली सेवाओं का लाभ लेने दें. अगर टिकटों में किसी प्रकार का संदेह हो तो वे उस पर तुरंत कार्रवाई कर सकते हैं. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त हेलीपैडों को सीसीटीवी कैमरा से जोड़ा जायेगा. जिससे प्रशासन उसकी नियमित मॉनिटरिंग कर सके.

पढ़ें-मानसून को लेकर CS ने अधिकारियों को किया अलर्ट, रिस्पांस टाइम को कम करने के निर्देशडे

इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से हेली कम्पनियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. हेली सर्विस के लिए जिला साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल को नोडल हेली बनाया गया है. इसके साथ ही समस्त हेलीपैडों पर हेलीपैड इंचार्ज की नियुक्ति की गई है. साथ ही नोडल हेली को इमरजेन्सी को रोटेशन के आधार पर हेली सर्विस की सेवायें लेने, हेली संचालकों का एक ग्रुप बनाकर संचालित करने, पहले दिन की ऑनलाइन बुकिंग का डाटा लेने आदि के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details