रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में स्कूल, कॉलेज बंद होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. जिसके बाद सरकार ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कराए हैं. प्रदेश के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन क्लासेस के जरिए स्टूडेंट्स के सिलेबस पूरा करने में जुटे हुए हैं.
अगस्त्यमुनि स्थित गौरी मेमेारियल पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय चमोली कॉलेज के यूट्यूब चैनल के जरिए स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे हैं. विजय चमोली के मुताबिक 15 अप्रैल को लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा होते ही उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का फैसला लिया था. इसके लिए 9वीं से 11वीं तक से सभी छात्र-छात्राओं का अलग ग्रुप बनाकर उन्हें साइंस, मैथ, केमेस्ट्री, फिजिक्स पढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कोरोना पर बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत- जो डर गया, वो बच गया
राइंका अगस्त्यमुनि के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता रवीन्द्र पंवार 11वीं के छात्रों को केमेस्ट्री पढ़ाने से पहले घर पर वीडियो बनाते हैं, फिर उसे व्हाट्सएप ग्रुप में डालते हैं. फिर उस वीडियो से जुड़े छात्रों के सवालों का जवाब भी देते हैं. वहीं, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में भी ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा शुरू हो गई है. महाविद्यालय के टीचर्स अपनी-अपनी क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप में सिलेबस से जुड़े वीडियो डालकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
वाणिज्य संकाय के प्रभारी डॉ चन्द्रपाल के मुताबिक बीकॉम के 87 विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप एवं यूट्यूब चैनल के माध्यम से वीडियो लेक्चर, नोट्स और असाइनमेंट आदि देकर सिलेबस पूरा कराया जा रहा है. जो विद्यार्थी अभी तक व्हाट्सएप जैसे सोशल माध्यम से से नहीं जुड़ पाए हैं. उनके लिए शीघ्र ही महाविद्यालय की वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार की पाठ्य सामाग्री अपलोड करवाई जाएगी.