रुद्रप्रयाग:देर शाम जिला अस्पताल में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज को जिला अस्पताल से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल भेजा. संदिग्ध को माधवाश्रम अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.
देर शाम साढ़े पांच बजे रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये. जिसके बाद उसे एंबुलेस से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम भेजा गया. जहां डॉक्टरों द्वारा मरीज की जांच कर नमूना जांच परीक्षण के लिए लिये गये. वहीं जिल में कोरोना से निपटने के लिए विभागीय तैयारियों, मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी व अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने खुद मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया. ड्रिल के बाद स्वास्थ्य विभाग को स्टाफ की पर्याप्त तैनाती करने, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखने, कोरोना संदिग्धों को दूसरे वार्ड में रखने व चिकित्सकीय स्टाफ के लिए भोजन की समुचित वयव्स्था करने के निर्देश दिए.