उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: मुंबई से लौटा था शख्स, होम क्वॉरेंटाइन से किया गया आइसोलेटेड - उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग

रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग ने एक संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा है. दरअसल, यह शख्स कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव लौटा था.

corona
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 27, 2020, 7:35 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. रुद्रप्रयाग जिले में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ने कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में एक संदिग्ध मरीज को आइसोलेट किया. मुंबई से अपने गांव लौटा शख्स पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन था.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है. मुंबई से लौटे यह शख्स बीते कुछ दिनों से होम क्वॉरेंटाइन था. कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर ही मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.

पढ़ें:खाद्य सामग्री के लिए ना हों परेशान, 1070 पर कॉल कर घर मंगवाए सामान

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को हराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रशासन की तरफ से बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. सभी गांवों में बाहर से आए लोगों की सूचना जुटाकर किसी भी आशंका पर संबंधितों को आइसोलेशन में भर्ती कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

प्रशासन की तरफ से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी जागरुक किया जा रहा है. वहीं, अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जा रही है. बता दें कि तीन लोगों को पहले भी आइसोलेशन में भर्ती कराया गया था, जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अभी उन्हें कोटेश्वर अस्पताल में आइसोलेशन में ही रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details