रुद्रप्रयाग:जिले के अगस्त्यमुनि के जंगल में बीती रात भीषण आग लग गई. जिससे लगभग चार हेक्टेयर जंगल पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वन कर्मियों ने किसी तरह सुबह आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान पत्थर गिरने से एक वनकर्मी घायल हो गया. जिसके बाद घायल वनकर्मी को तत्काल सीएचसी अगस्त्यमुनि लाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
बता दें कि, इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लगे लाॅकडाउन से फायर सीजन शांति से गुजरा था. पूरी गर्मियों में कहीं से भी आग लगने की घटनाओं की खबर नहीं आई, लेकिन अब अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारंभ होने से जहां जनजीवन सामान्य हो रहा है. वहीं जंगलों में आग लगने की खबरें आनी लगी हैं. पूरे प्रदेश में कई जिलों में जंगलों की आग से विभाग परेशान है. विभाग का कहना है कि कुछ लोग जंगलों में जानबूझ कर आग लगाने का काम कर रहे हैं. विभाग का कहना है कि आग लगाने वाले की खोजबीन की जा रही है. पता चलते ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.