उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: तूना-बौंठा मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत - खाई में गिरी कार

तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर बौंठा की तरफ से रुद्रप्रयाग आ रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में वाहन में सवार सुरेश रावत की मौके पर ही मौत हो गई.

one died due to car fell down in ditch at rudraprayag
खाई में गिरी कार

By

Published : Jun 15, 2022, 7:22 PM IST

रुद्रप्रयाग:तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर बौंठा-खेड़ी बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वाहन सड़क से खाई में कई जगहों पर टकराते हुए करीब एक किलोमीटर नीचे गिरा. वहीं, सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. इस स्थान पर सड़क की स्थिति काफी खराब बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 5 बजे श्रीनगर निवासी सुरेश रावत अपने परिवार को बौंठा छोड़कर वापस आ रहा था. तभी तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर बौंठा की तरफ से रुद्रप्रयाग आ रही उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में वाहन में सवार सुरेश रावत (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, तेज बारिश में आपदा प्रबंधन और पुलिस टीम को राहत बचाव में मुश्किलें उठानी पड़ी. वहीं, काफी प्रयासों के बाद शव को खाई से निकाला गया.

पढ़ें-राशन कार्ड को लेकर विधानसभा में उठे सवाल, रेखा आर्य ने दिए जवाब

सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार डीडीआरएफ की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. जबकि कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे. आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि वाहन में केवल सुरेश रावत ही बैठा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details