उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में 80 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल

तिलवाड़ा बावई चोपता मोटरमार्ग पर एक ऑल्टो कार 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में 80 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

By

Published : Aug 24, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 1:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: पर्वतीय अंचलों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, तिलवाड़ा बावई चोपता मोटरमार्ग पर एक ऑल्टो कार 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत गई, जबकि, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा तिलवाड़ा बावई चोपता मोटरमार्ग पर तिलवाड़ा से 4 किलोमीटर आगे हुआ. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने स्ट्रेचर की मदद से घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला. जिसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

पढ़ें-मसूरी: सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

पुलिस का कहना है कि कार सवार दोनों व्यक्ति तिलवाड़ा से पोखरी की ओर जा रहे थे. तभी तिलवाड़ा से चार किलोमीटर की दूरी पर ऑल्टो कार 80 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. वहीं, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक मृतक और घायल की शिनाख्त नहीं हुई है.

डीडीआरएफ टीम प्रभारी भगवान सिंह रौथाण एवं SDRF टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वो तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम यतेंद्र सिंह भंडारी (42) पुत्र गजेंद्र सिंह भंडारी है, जो जौरासी पोखरी का रहने वाला है. जबकि मृतक व्यक्ति का नाम उमेश सिंह नेगी पुत्र जितेंद्र सिंह है, जो तोणजी पोखरी का रहने वाला बताया जा रहा है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details