रुद्रप्रयाग:जनपद के बसुकेदार-पठालीधार मोटरमार्ग पर पठालीधार के पास एक बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में 2 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जब्कि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया.
बसुकेदार-पठालीधार मोटरमार्ग पर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत
बसुकेदार-पठालीधार मोटरमार्ग पर एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में 2 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का उपचार जारी है.
बसुकेदार-पठालीधार मोटरमार्ग पर दो वाहनों की भिड़ंत
यह भी पढ़ें:त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की पहली ई-कैबिनेट बैठक, कैलाश मानसरोवर यात्रियों को तोहफा
दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बुलेरो वाहन अगस्त्यमुनि से बसुकेदार के लिए निकला था. इस दौरान पठालीधार में वाहन अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में 2 लोग सवार थे. वाहन में सवार ओम जोशी निवासी जोल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक भगत सिंह घायल हो गया. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोग स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में भर्ती करा दिया.
Last Updated : Jan 8, 2020, 9:58 PM IST