उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में एक दिवसीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन - Rudraprayag news

रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संकुल तिलवाड़ा के राउप्रावि डांगी गुनाऊ में एक दिवसीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

health-program
health-program

By

Published : Mar 24, 2021, 1:06 PM IST

रुद्रप्रयाग:स्वास्थ्य विभाग की ओर से संकुल तिलवाड़ा के राउप्रावि डांगी गुनाऊ में एक दिवसीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंसलर विपिन सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों की विशेष जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि बच्चे किशोरावस्था के इन परिवर्तनों के बारे में कोई भी भ्रान्ति न पालें और इससे संबंधित मन में उठने वाले हर प्रश्न का सही जवाब जानने के लिए अपने माता-पिता और विश्वसनीय शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्रश्नोत्तर करें. उन्होंने बच्चों को पोषण के बारे में बताते हुए कहा कि पर्याप्त पोषण न मिलने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

पढ़ें:कोर्ट का आदेश बताकर पार्क पर कब्जा करने आए लोग, पार्षद ने कर दिया हंगामा

विद्यालय के विज्ञान अध्यापक देवेन्द्र काण्डपाल ने बच्चों को संतुलित भोजन और उसके तत्वों के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि हमें किन भोज्य पदार्थों से कौन-कौन से तत्व मिलते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत चैकियाल ने बच्चों को अस्वच्छता से होने वाली बीमारियों और दिक्कतों के बारे में बताते हुए कहा कि किस प्रकार अस्वच्छ वातावरण हमारे शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करता है. इस अवसर पर काउंसलर विपिन सेमवाल ने मौखिक स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों को दी गई जानकारी व उनकी समझ की भी जांच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details