रुद्रप्रयाग:स्वास्थ्य विभाग की ओर से संकुल तिलवाड़ा के राउप्रावि डांगी गुनाऊ में एक दिवसीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंसलर विपिन सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों की विशेष जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बच्चे किशोरावस्था के इन परिवर्तनों के बारे में कोई भी भ्रान्ति न पालें और इससे संबंधित मन में उठने वाले हर प्रश्न का सही जवाब जानने के लिए अपने माता-पिता और विश्वसनीय शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्रश्नोत्तर करें. उन्होंने बच्चों को पोषण के बारे में बताते हुए कहा कि पर्याप्त पोषण न मिलने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.