रुद्रप्रयाग: जवाड़ी गांव में जन अधिकार मंच की पहल पर भरदार पेयजल योजना की कार्य प्रगति को लेकर जल निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक आहूत की गई. इस दौरान इस योजना से जुड़े अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि, इसी साल मार्च के महीने तक जवाड़ी सहित भरदार की 52 बस्तियों में पेयजल की आपूर्ति कर दी जाएगी.
साल 2006 में भरदार पेयजल योजना की स्वीकृति मिली थी. इस पेयजल योजना से यहां की लगभग 52 बस्तियों में पेयजल की आपूर्ति होनी थी. लेकिन कभी भूमि का अभाव तो कभी बजट की कमी इस योजना के रास्ते में रोड़ा बनी हुई थी. वहीं, अब जल निगम के अधिकारियों ने दावा किया है कि, मार्च के महीने में भरदार के गांवों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. इस दौरान निगम के अधिकारियों ने कहा कि जवाड़ी गांव को इस योजना से काफी लाभ मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि वो इस योजना को लेकर निरंतर अभियंताओं के संपर्क में हैं.