उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भरदार पेयजल योजना को लेकर अधिकारियों की बैठक, मार्च तक जल आपूर्ति का दिया आश्वासन

भरदार पेयजल योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक जवाड़ी गांव में बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों ने कहा कि इस साल मार्च के महीने तक जवाड़ी गांव सहित लगभग 52 बस्तियों को पेययल की आपूर्ति की जाएगी.

rudraprayag
पेयजल योजना को लेकर अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jan 4, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 5:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: जवाड़ी गांव में जन अधिकार मंच की पहल पर भरदार पेयजल योजना की कार्य प्रगति को लेकर जल निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक आहूत की गई. इस दौरान इस योजना से जुड़े अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि, इसी साल मार्च के महीने तक जवाड़ी सहित भरदार की 52 बस्तियों में पेयजल की आपूर्ति कर दी जाएगी.

साल 2006 में भरदार पेयजल योजना की स्वीकृति मिली थी. इस पेयजल योजना से यहां की लगभग 52 बस्तियों में पेयजल की आपूर्ति होनी थी. लेकिन कभी भूमि का अभाव तो कभी बजट की कमी इस योजना के रास्ते में रोड़ा बनी हुई थी. वहीं, अब जल निगम के अधिकारियों ने दावा किया है कि, मार्च के महीने में भरदार के गांवों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. इस दौरान निगम के अधिकारियों ने कहा कि जवाड़ी गांव को इस योजना से काफी लाभ मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि वो इस योजना को लेकर निरंतर अभियंताओं के संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें: प्रमोशन में आरक्षण की बहाली की मांग, SC-ST कर्मचारियों ने किया सचिवालय कूच

वहीं, जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि भरदार पेयजल योजना से जवाड़ी गांव को भी लाभांवित किया जाएगा. ग्रामीणों में इस पेयजल योजना को लेकर किसी भी तरह की शंका नहीं होनी चाहिए. अभियंता ने कहा कि जवाड़ी गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंक का निर्माण किया जा चुका है और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने का काम जारी है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details