बहुउद्देशीय शिविर में नदारद रहे सरकारी नुमाइंदे रुद्रप्रयाग:प्रदेश में अधिकारी अपने कार्य के लिए कितने संजीदा हैं, इसकी बानगी समय-समय पर देखने को मिलती रहती है.वहीं राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर केदारघाटी के दूरस्थ क्षेत्र फाटा में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारियों की अनुपस्थिति पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब-जब क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए शिविर लगाए जाते हैं, तब-तब विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारी नदारद रहे.
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शिविर में मात्र दो से तीन उच्च अधिकारी ही नजर आते हैं. जिस कारण समस्याओं का हल सही समय पर नहीं हो पाता है. बता दें कि राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर केदारघाटी के दूरस्थ क्षेत्र फाटा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दूर-दराज से पहुंची. जनता ने अपनी समस्याओं को रखा, जिनके समाधान का भरोसा केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत एवं डीएम मयूर दीक्षित ने दिया. इस दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को चेक वितरण कर लाभान्वित भी किया गया, जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की ओर से लगाए जा रहे शिविरों को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे हैं. शिविर में मात्र दो से तीन उच्च अधिकारी ही पहुंचे, जिस कारण समस्याओं का समाधान सही समय पर नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय 11वां संवाद विमर्शशाला, पलायन रोकने को लेकर हुई चर्चा
शिविर में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विधायक केदारनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक साल के कार्यकाल में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है. अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया गया है. कहा कि सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए सभी के हित के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं. उन योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए जनसेवा बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. जिससे क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निराकरण क्षेत्र में ही किया जा सके. उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं जिसमें सड़क, बिजली, पानी आदि की लगभग 30 समस्याएं दर्ज की गई. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं इस शिविर में प्राप्त हुई हैं, उन समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से शीघ्र करें.
पढ़ें-उत्तराखंड में 28 मार्च को G20 की पहली बैठक, केंद्रीय मंत्री ने रामनगर में तैयारियों का लिया जायजा
कहा कि केदारघाटी की जनता ने वर्ष 2013 की आपदा की त्रासदी को झेला है. साथ ही विधायक ने केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी के सहयोग की अपील की और जिला प्रशासन से केदारनाथ धाम में लगने वाले टैंट, दुकानों, घोड़े-खच्चरों के संचालन, डंडी-कंडी आदि व्यवसाय के लिए स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता देने को कहा, ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें. इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आम जनमानस को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो सके तथा बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके.