उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेवादल की बैठक में बोले तिलक राज, बीजेपी ने उत्तराखंड को मुख्यमंत्री प्रशिक्षण प्रदेश बनाया - रसोई गैस के दाम

कांग्रेस के पर्यवेक्षक तिलक राज शर्मा ने रुद्रप्रयाग में कांग्रेस सेवादल की बैठक ली. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखण्ड को मुख्यमंत्री प्रशिक्षण प्रदेश बना दिया है. महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिये हैं. इस सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी है. इसे देखते हुए इन चुनावों में कांग्रेस की सरकार आनी तय है.

Observer Tilak Raj Sharma
मुख्यमंत्री प्रशिक्षण प्रदेश बनाया

By

Published : Jan 8, 2022, 8:24 AM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं.ऐसे में राष्ट्रीय पार्टियों ने जोर-आजमाइश लगानी शुरू कर दी है. पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुट गए हैं और उनसे पार्टी की जीत के लिए कसमें तक खिलाई जा रही हैं.
कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने रुद्रप्रयाग में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने सेवादल संगठन के विस्तार पर चर्चा करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बिना कार्यकर्ताओं के जीत पाना आसान नहीं है.

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर्यवेक्षक शर्मा ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है. भाजपा की नीतियों को जनता समझ चुकी है. भाजपा की दुर्दशा होने जा रही है. इन पांच सालों में विकास की किरण दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही है. उत्तराखण्ड को मुख्यमंत्री प्रशिक्षण प्रदेश बना दिया है. महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिये हैं. इस सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर जनता को लूट रही है.

तिलक राज शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दाम ने आसमान छू रहे हैं. गरीब जनता को मुफ्त सिलेंडर तो दिये जा रहे हैं, मगर जनता ने उन सिलेंडरों को स्टोरों में डाल दिया है. जो गैस का सिलेंडर कांग्रेस सरकार में चार सौ रुपए का मिल जाता था, वही इस सरकार में 1150 का दिया जा रहा है. पेट्रोल और खाने के तेलों की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है. भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने जनता को बेवकूफ बनाने के अलावा और कुछ भी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: RTI में खुलासा: उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ


कांग्रेस पर्यवेक्षक तिलक राज शर्मा ने सेवादल के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की मजबूती के साथ कांग्रेसी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने सभी नए सेवादल के सदस्यों को दल से जुड़ने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details