रुद्रप्रयाग: विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनता से किया वादा पूरा किया है. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा था वे छः माह के भीतर कोठगी में नर्सिंग काॅलेज को लेकर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति करवायेंगे. अपने वादे के मुताबित उन्होंने तीन माह में ही नर्सिंग काॅलेज को लेकर कार्यवाही पूरी कर दी है. जल्द ही अब कोठगी गांव में नर्सिंग काॅलेज का कार्य शुरू हो जायेगा. इसके अलावा विधायक चौधरी ने अन्य योजनाओं में भी वित्तीय स्वीकृति दिलाई है, जिनके निर्माण से विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा.
बता दें रुद्रप्रयाग की जनता लम्बे समय से कोठगी में नर्सिंग काॅलेज निर्माण की मांग कर रही थी. विधायक चौधरी ने चुनाव जीतने के बाद जनता से वादा किया था कि वे छः माह के भीतर नर्सिंग काॅलेज को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान करवायेंगे. उन्होंने अपना वादा तीन माह में ही पूरा कर दिया. उन्होंने वादे के मुताबिक कोठगी में नर्सिंग काॅलेज के लिए साढ़े 20 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दिलवाई है. वित्तीय स्वीकृति मिलने पर विधायक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें-Chardham Yatra: श्रद्धालुओं की संख्या 23.40 लाख के पार, अब तक 191 यात्रियों की मौत
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा नर्सिंग कॉलेज के लिए शासन से 20 करोड़ 44 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि लम्बे समय उनकी ओर से कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के लिए वित्तीय स्वीकृति के प्रयास किए जा रहे थे. उनके कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. नर्सिंग कॉलेज के निर्माण से रुद्रप्रयाग जनपद के बच्चों को फायदा मिलेगा. साथ ही जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होंगी. नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होने से जनपद के युवाओं को नर्सिग की पढ़ाई करने के लिए श्रीनगर, देहरदून के साथ ही बाहरी जनपदों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
पढ़ें-Chardham Yatra: श्रद्धालुओं की संख्या 23.40 लाख के पार, अब तक 191 यात्रियों की मौत
विधायक चौधरी ने कहा नर्सिंग काॅलेज के लिए केन्द्र सरकार से वित्त पोषण होना है. इसकी स्वीकृति प्रदेश सरकार से प्राप्त हुई है. बहुत जल्दी नर्सिंग काॅलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. देश में सबसे बड़ी डिमांड नर्सिंग को लेकर है. जिले में नर्सिंग काॅलेज की स्वीकृति मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा सैनिक स्कूल को लेकर भी प्रयास किये जा रहे हैं. सीएम बनने के बाद वे केन्द्रीय रक्षामंत्री से मुलाकात कर सैनिक स्कूल के निर्माण को लेकर बात कर चुके हैं. यह कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है.
उन्होंने कहा विधायक बनने के बाद तीन माह के भीतर चार बड़ी योजनाओं को 105 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई है. इनमें 20 करोड़ 44 लाख की लागत से कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होगा, जबकि तल्लानागपुर फेस टू के लिए 40 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति के साथ टेंडर जारी हो चुके हैं. रौठिया-जवाड़ी फेस टू लिफ्ट पेयजल योजना के लिए 25 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली है. जिसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया अलकनंदा नदी से नवासू-खेड़ाखाल लिफ्ट पेयजल योजना के लिए 20 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली है.