रुद्रप्रयाग: लॉकाडाउन में छूट मिलने के बाद बड़ी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. भक्तों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से प्रशासन ने भी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया है. केदारनाथ धाम में यात्रियों के लिये रुकने की व्यवस्था करने के लिये गढ़वाल मंडल विकास निगम को निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा स्थानीय पुरोहितों एवं व्यापारियों से भी अपने भवन खोलने के लिये कहा गया है. पैदल मार्ग पर आवंटित दुकानों को खोलने के लिये भी प्रशासन ने निर्देश जारी किये हैं.
दरअसल, प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पर्यटकों को विशेष छूट दी हैं. जिसके बाद से ही बड़ी संख्या में पर्यटक चारधाम का रुख करने लगे हैं. नतीजा केदारनाथ में हर बीतते दिन के साथ यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिससे अब प्रशासन ने भी अपनी तरफ से तैयारियां तेज कर दी हैं.
पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचेगा मंडुवा व झंगोरा, बाजार में बढ़ी पहाड़ी उत्पादों की मांग
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब प्रशासन ने गढ़वाल मंडल विकास निगम को केदारनाथ में टेंटों की संख्या बढ़ाने के अलावा पैदल मार्ग पर स्थानीय लोगों को आंवटित दुकानों को खोलने के निर्देश जारी किये हैं. साथ ही धाम में भवन स्वामियों को यात्रियों के लिये भवन खोलने के लिये कहा है.
पढ़ें-कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की बिगड़ी तबीयत, गंगाराम अस्पताल में भर्ती