रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. अभी तक 15 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. एक सप्ताह के भीतर एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे हैं.
केदारनाथ की यात्रा तोड़ने जा रही पुराने सभी रिकॉर्ड, एक सप्ताह में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन - Rudraprayag latest news
Uttarakhand Kedarnath Dham केदारनाथ धाम में लोगों की अटूट आस्था है और हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने आते हैं. लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी के बावजूद केदारनाथ में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. कहा जा रहा है कि इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 8, 2023, 9:45 AM IST
|Updated : Oct 8, 2023, 2:14 PM IST
बाबा केदार के दरबार में इन दिनों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. बाबा केदार के श्रद्धालु दर्शन के लिए घंटो तक इंतजार कर रहे हैं. केदारनाथ यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. साल 2022 की यात्रा में 16 लाख यात्री केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन जिस तरह से श्रद्धालु केदारनाथ में उमड़ रहे हैं, उससे यही लग रहा है की यह आंकड़ा पीछे छूट जायेगा और इस बार यात्रियों के आने का एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा. अभी भी एक माह से अधिक की यात्रा शेष बची हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग तत्परता से उपचार कर रहा है.
पढ़ें-सीएम योगी का उत्तराखंड दौरा, बदरी विशाल के किए दर्शन, केदारनाथ रवाना
यात्रा मार्ग के केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है. चिकित्सकों की ओर से ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 2,27,942 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है. इसके साथ ही 9,586 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है.वही धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. साइकिल से केदारनाथ धाम पहुंचे यात्री ने कहा कि उन्हें धाम पहुंचकर बेहद ही खुशी हो रही है.