रुद्रप्रयाग:भगवानशिव व माता पार्वती के विवाह स्थल (Marriage Place of Lord Shiva and Mother Parvati) त्रियुगीनारायण में अब तक करीब डेढ़ लाख भक्तों ने मंदिर पहुंचकर भगवान नारायण के दर्शन किए. साथ ही अखंड अग्नि के दर्शन कर पुण्य अर्जित भी किया. यात्रियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है. वहीं स्थानीय लोगों ने सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण के चौड़ीकरण करने की मांग भी की है. वहीं त्रियुगीनारायण मंदिर वेडिंग डेस्टिनेशन (Triyuginarayan Temple Wedding Destination) के रूप में प्रसिद्ध है, जहां लोग शादी करने पहुंचते हैं.
केदारनाथ धाम में इस सीजन में साढे पन्द्रह लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार दर्शन किए हैं. इसके अलावा बदरी-केदार मंदिर समिति से जुड़े अन्य मठ-मंदिरों में भी भक्त जन भारी संख्या में पहुंचे हैं. केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग से 11 किमी की दूरी पर स्थित शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर (Rudraprayag Triyuginarayan Temple) में हजारों की संख्या में भक्तों ने अखंड अग्नि के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया. साथ ही भगवान नारायण से अपने परिवार की खुशहाली की कामना भी की. इस वर्ष यात्राकाल में डेढ़ लाख से अधिक तीर्थयात्री भगवान नारायण के दर्शन कर चुके हैं, यह स्थान प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रचलित है.
पढ़ें-उत्तराखंड का स्थापना दिवस आज, CM धामी ने दी बधाई, सामने रखा सरकार का विजन