उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हुआ केदारनाथ धाम, विजयदशमी पर भारी भीड़ - केदारनाथ धाम

केदारनाथ धाम Uttarakhand Kedarnath Dham) में विजयदशमी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और भारी तादात में तीर्थयात्री बाबा के धाम पहुंचे. वहीं केदारनाथ धाम में हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है. हर साल नवरात्रि में केदारनाथ में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 5, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 12:15 PM IST

रुद्रप्रयाग:ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम (Uttarakhand Kedarnath Dham) में विजयदशमी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और भारी तादाद में तीर्थयात्री बाबा के धाम पहुंचे. अष्टमी के दिन जहां 14 हजार 833 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, वहीं नवमी के दिन भी लगभग इतनी ही संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंचे. तीर्थ यात्रियों के नवरात्र में भारी संख्या में केदार धाम से पहुंचने से केदारपुरी में रौनक बनी हुई है और स्थानीय व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है. अब तक बाबा केदारनाथ धाम में 13 लाख 45 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकार्ड है. वहीं केदारनाथ धाम में हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है.

गौर हो कि नवरात्रि में बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Navratri festival) में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिससे केदारनाथ का आंकड़ा हर दिन आसमान छू रहा है. विजयदशमी को लेकर भी काफी श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. वैसे भी 13 लाख का आंकड़ा पार होना ही अपने आप में एक रिकॉर्ड है, लेकिन लगता है कि इस वर्ष यात्रा समाप्ति तक 15 लाख तक आंकड़ा पहुंच जायेगा. यह आंकड़ा केदारनाथ यात्रा का सबसे बड़ा रिकार्ड बन जायेगा. नवरात्रि पर्व के साथ ही देश-विदेश के श्रद्धालु विजयदशमी पर्व मनाने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. वैसे भी नवरात्रों की छुट्टियां पड़ते ही बाबा के भक्तों की संख्या में प्रतिदिन बड़ा इजाफा होने लगा था. केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी के पड़ावों में तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है.

विजयदशमी पर केदारनाथ धाम में भक्तों की भीड़
पढ़ें- 'आदिपुरुष' फिल्म के विरोध में संत समाज, भोपाल जाकर जूता फेंकने की दी धमकी

भीड़ को देखकर व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा होते ही सोनप्रयाग में तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. सोनप्रयाग में सचल सेवा वाहनों के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है. गौरीकुंड से केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग में जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं. सोनप्रयाग व्यापार संघ (Sonprayag Trade Association) अध्यक्ष अंकित गैरोला ने कहा कि नवरात्रि और विजयदशमी पर्व को मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. केदारपुरी जाने के लिए सुबह से ही सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों की लम्बी कतार लग रही है. उन्होंने कहा कि भक्तों की बढ़ती भीड़ से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.
पढ़ें-चमोली के दौरे पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, भगवान बदरी विशाल के लिए दर्शन

एक ओर जहां केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं उन्हें भारी ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ की चोटियों में बर्फबारी (Kedarnath Dham Snowfall) हो रही है, जिसका असर सीधा केदारनाथ धाम में देखने को मिल रहा है. ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही यात्रियों से अपने साथ गर्म कपड़ों के साथ यात्रा करने को कहा जा रहा है. डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ धाम में नवरात्रि और विजयदशमी पर्व मनाने के लिए बड़ी तादाद में तीर्थयात्री पहुंचे हुए हैं. केदारनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी होने से ठंड भी काफी बढ़ गयी है. ऐसे में तीर्थयात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर त्वरित गति से राहत देने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 5, 2022, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details