उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा केदार के अभी तक करीब 12 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन, आस्था मौसम की दुश्वारियों पर भारी - Kedarnath Dham

Kedarnath Dham Yatra 2023 प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसके बावजूद चारधाम यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बाबा केदार के अभी तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आने वाले दिनों में ये आंकड़ा बढ़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 1:40 PM IST

केदारनाथ धाम में मुश्किलों को पार कर पहुंच रहे श्रद्धालु

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ यात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्री इन दिनों पैदल मार्ग से ही यात्रा कर रहे हैं. धाम में अभी भी मौसम खराब है, जिस कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. हालांकि जो यात्री पैदल मार्ग से पहुंच रहे हैं, वो अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. उनका कहना है कि पैदल रास्ते में काफी चुनौतियां हैं, लेकिन बाबा के दरबार में पहुंचने के बाद सभी तकलीफें खत्म हो जाती हैं.

आस्था मौसम की दुश्वारियों पर भारी

पल-पल बदल रहा केदारनाथ का मौसम:केदारनाथ यात्रा में अभी तक रिकॉर्ड 12 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और अभी भी दो माह से अधिक की यात्रा शेष है. ऐसे में उम्मीद है कि यात्रियों का आंकड़ा बढ़ेगा. सितंबर माह से पहाड़ों में मौसम भी साफ हो जाता है. पिछले डेढ़ महीने से यात्री पैदल ही धाम की यात्रा कर रहे हैं. पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पैदल मार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गया था, जिसे फिलहाल आवाजाही लायक बना दिया गया है. धाम में अभी भी मौसम खराब है. यहां पल-पल मौसम बदल रहा है. कभी धूप, बारिश तो कभी घनी धुंध छा जा रही है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा मार्ग में पशुओं से क्रूरता मामला, प्रधान संगठन ने संचालकों पर की कार्रवाई की मांग

धाम पहुंच कर मिल रहा सुकून:पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पीआरडी आदि फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं.भारी बारिश में भी भारी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं और रास्ते भर में टूटे-फूटे रास्तों से होकर गुजरने के बाद उनके चेहरों पर कोई शिकन नहीं देखने को मिल रही है. देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि रास्ते भर में चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन इतना ज्यादा अहसास नहीं हो रहा है. धाम पहुंचकर सुकून मिल रहा है. दर्शन भी अच्छे से हो रहे हैं. बरसात का समय है और रास्ता कठिन है, फिर भी वो बाबा के दर्शनों को चले जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 21, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details