रुद्रप्रयाग: सरकार की ओर से कोविड 19 की गाइडलाइन में छूट मिलते ही यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. सरकार के 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त करने के बाद यात्रा रूटों पर यात्रियों की आमद बढ़ गयी है. केदारनाथ धाम में बुकिंग एक सप्ताह तक फुल हो गई है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवस्थानम बोर्ड ने धामों में दर्शन का समय दोपहर बारह बजे से बढ़ाकर तीन बजे तक कर दिया है.
यात्रा न चलने से तीर्थ यात्री काफी परेशान थे. मगर अब यात्रियों की बढ़ती आमद ने उन्हें सुकून दिया है. केदारनाथ धाम में मंदिर के आगे तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ लग रही है. सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री इकट्ठा हो रहे हैं. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे तीर्थ पुरोहितों में कोरोना महामारी का भय भी बना हुआ है. पहले यात्रा मार्गों पर सन्नाटा छाया रहता था, मगर दो-तीन दिनों से यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है. केदारनाथ धाम में एक अक्टूबर को 651 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए, जबकि दो अक्टूबर को 827 तीर्थ यात्री बाबा के दरबार पहुंचे. तीन अक्टूबर को 2,648 तीर्थ यात्री धाम पहुंचे. ऐसे में यात्रा का आंकड़ा 26,394 के करीब पहुंच गया है. यात्रियों के बढ़ने से प्रशासन की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं.