रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है. जिसे लेकर विधायक चौधरी को नोटिस जारी किया गया है. रिर्टनिंगआफिसर ने बकायदा विधायक भरत चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जखोली के तैला क्षेत्र में एक बैठक की थी. जिसमें 30 से ज्यादा लोग शामिल हुए. जहां विधायक भरत चौधरी ने आचार संहिता उल्लंघन का किया. जिसे संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. जिसमें 24 घंटे के भीतर जबाव देने को कहा गया है.