उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के नितिन ने बनाई कोरोना टेस्टिंग किट, ICMR ने लगाई मुहर - गुप्तकाशी के फसालत गांव के नितिन सेमवाल

गुप्तकाशी के फसालत गांव के नितिन सेमवाल ने कोरोना टेस्टिंग किट बनाई है. जो महज 2 घंटे में रिजल्ट बता देती है.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग के नितिन ने बनाई कोरोना टेस्टिंग किट.

By

Published : May 23, 2020, 7:31 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:17 PM IST

रुद्रप्रयाग: देवभूमि के होनहार नितिन सेमवाल ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए किट बनाई है. नितिन सेमवाल की इस उपलब्धि पर उनके गांव फसालत में खुशी की लहर है. बेटे की सफलता पर मां प्रभा देवी और पिता शिव प्रसाद सेमवाल को गर्व महसूस हो रहा है.

तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर नितिन ने आगरा यूनिवर्सिटी से एमएससी किया है. नितिन फिलहाल दिल्ली के जेनोसेंस बायोटेक कंपनी में काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए नितिन ने ऐसा टेस्टिंग किट बनाया है जो महज दो घंटे में ही रिजल्ट दे देती है. नितिन के इस किट पर आईसीएमआर ने भी मुहर लगाई है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर

नितिन सेमवाल की प्रारंभिक शिक्षा राइंका लमगौंडी में हुई. जिसके बाद बायोटेक की पढ़ाई करने के लिए आगरा यूनिवर्सिटी चले गए. फसालत गांव के लोगों को नितिन की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है.

Last Updated : May 23, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details