रुद्रप्रयाग: देवभूमि के होनहार नितिन सेमवाल ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए किट बनाई है. नितिन सेमवाल की इस उपलब्धि पर उनके गांव फसालत में खुशी की लहर है. बेटे की सफलता पर मां प्रभा देवी और पिता शिव प्रसाद सेमवाल को गर्व महसूस हो रहा है.
तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर नितिन ने आगरा यूनिवर्सिटी से एमएससी किया है. नितिन फिलहाल दिल्ली के जेनोसेंस बायोटेक कंपनी में काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए नितिन ने ऐसा टेस्टिंग किट बनाया है जो महज दो घंटे में ही रिजल्ट दे देती है. नितिन के इस किट पर आईसीएमआर ने भी मुहर लगाई है.