उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर कल स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे NHM वर्कर, बागेश्वर में CMO का घेराव - बागेश्वर में CMO का घेराव

NHM कर्मचारियों ने कहा कि मंगलवार को संगठन के पदाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत से मिलने श्रीनगर गढ़वाल जाएंगे. जिसके बाद ही अग्रिम रणनीति पर विचार किया जाएगा.

NHM protest
स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे NHM वर्कर

By

Published : Dec 20, 2021, 6:52 PM IST

रुद्रप्रयाग/बागेश्वर:हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार 14वें दिन भी जारी है. मामले में मंगलवार को कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत से मिलेगा.

सोमवार को भी एनएचएम कर्मचारी सीएमओ कार्यालय में एकत्रित हुए, जिसके बाद कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर बैठ गए, जो 14वें दिन भी जारी रहा. एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 17 वर्षो से स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी ईमानदारी के साथ सेवाएं दी जा रही हैं.

साथ ही कोविड महामारी के दौरान जहां कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य किया. लेकिन आज उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. कर्मचारियों ने कहा कि मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों का एक दल स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत से मिलने श्रीनगर गढ़वाल जाएगा. जिसके बाद ही अग्रिम रणनीति पर विचार किया जाएगा. वहीं कर्मचारियों के बहिष्कार के चलते इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: 10वीं-12वीं के छात्रों को लैपटॉप न देकर सीधे पैसा देगी धामी सरकार, जानिए कारण

बागेश्वर में सीएमओ का घेराव:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मचारी 14 दिन से कार्य बहिष्कार पर हैं. उनके समर्थन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी धरना दिया और मुख्य चिकित्साधिकारी का घेराव किया और जल्द मांगें पूरा करने की मांग की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details