रुद्रप्रयागःहरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान और आउटसोर्स से भर्ती प्रक्रिया को खत्म करने की मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के (National Health Mission) संविदा कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद मुख्यालय समीप नये बस अड्डे पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार पर कर्मचारियों के साथ उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.
रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं. एनएचएम कर्मियों का कार्य बहिष्कार 16वें दिन भी जारी रहा. बुधवार 16वें दिन एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला मुख्यालय तक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यालय नजदीक नए बस अड्डे पर सभा का भी आयोजन किया.
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के पक्ष में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद उनकी ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है. यहां तक कि स्वास्थ्य निदेशक ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया कि एनएचएम कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन कर्मचारियों के हित में कोई भी लिखित आश्वासन नहीं दिया गया है, जिससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ रहा है.