उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवविवाहिता ने खाया जहर, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम - जखोली विकासखण्ड

रुद्रप्रयाग में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

demo image
demo image

By

Published : Mar 8, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 3:41 PM IST

रुद्रप्रयागः जिले के विकासखण्ड जखोली में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. महिला के जहर खाने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार रात जखोली विकासखण्ड के धारकोट गांव की है. पूजा देवी पत्नी करन सिंह ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी. उन्होंने आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

पढ़ेंः देहरादून: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि महिला पूजा देवी टिहरी जिले के घुत्तू भिलंगना के कंडारा गांव निवासी थी. जिसकी शादी 6 माह पूर्व जखोली के धारकोट गांव निवासी करन सिंह पुत्र कुंवर सिंह भण्डारी के साथ हुई थी. ग्रामीणों के मुताबिक, घर में किसी भी तरह के कलेश की कोई भी जानकारी किसी को नहीं है. महिला ने क्यों जहर खाया यह समझ से परे है. हालांकि पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आयेंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 8, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details