उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवनियुक्त DFO ने वन रेंज का किया निरीक्षण, कहा-अवैध खनन पर रहेगी पैनी नजर - Khatima Illegal Mining News

नवनियुक्त डीएफओ संदीप कुमार ने चार्ज लेने के बाद सीमांत वन रेंज खटीमा, किलपुरा और सुरई का किया दौरा. वहीं, दौरे के दौरान उन्होंने वन कर्मियों के अवैध खनन में लिप्त होने पर उनके खिलाफ भी कड़ी विभागीय कार्रवाई करने की बात कही.

Khatima
नवनियुक्त DFO ने वन रेंज का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 1, 2020, 3:39 PM IST

खटीमा: तराई पूर्वी वन प्रभाग के नवनियुक्त डीएफओ संदीप कुमार ने चार्ज लेने के बाद सीमांत वन रेंज खटीमा, किलपुरा और सुरई का किया दौरा. डीएफओ ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के वन कर्मियों को निर्देश दिए. वहीं, वन कर्मियों के अवैध खनन में लिप्त होने पर उनके खिलाफ भी कड़ी विभागीय कार्रवाई करने की बात कही.

नवनियुक्त DFO ने वन रेंज का किया निरीक्षण.
तराई पूर्वी वन विभाग में जहां एक तरफ गौला नदी आती है, जहां पर सरकार को खनन से भारी राजस्व प्राप्त होता है. वहीं, खटीमा-सितारगंज और नानकमत्ता स्थित वन रेंजों में बहने वाली नदियों में आधिकारिक रूप से खनन ना होने के कारण अवैध खनन की काफी घटनाएं सामने आती है. सितारगंज और खटीमा के दौरे पर आये तराई पूर्वी वन विभाग के नवनियुक्त डीएफओ संदीप कुमार ने खटीमा में प्रेसवार्ता कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही.

पढ़ें-उत्तराखंड में रेंगने वाले जीवों के लिए बना पहला अनोखा पुल, जानें खासियत

उन्होंने वन कर्मियों को अवैध खनन के स्थानों को चिन्हित कर वहां पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा यदि अवैध खनन में किसी भी बंद कर्मचारी या अधिकारी की संलिप्तता सामने आती है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details