रुद्रप्रयागःलाॅकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. लिहाजा, ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन नेटवर्क और इंटरनेट की कमी के कारण पहाड़ों पर ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है. ऐसे में जखोली ब्लाॅक के जखन्यालगांव की स्वयं सेवक अनीशा और अगस्त्यमुनि ब्लाॅक के युवा मंडल रतूड़ा के अध्यक्ष सुमित नेगी ग्रामीण बच्चों को घर पर पढ़ा रहे हैं. जिससे उनकी पढ़ाई बाधित ना हो.
युवा मंडल भाणाधार की ओर से कोरोना जागरुकता अभियान के तहत बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जीते हुए प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक राहुल डबराल ने सम्मानित किया. वहीं, युवा मंडल रतूड़ा के अध्यक्ष सुमित नेगी ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के औंण गांव में मास्क वितरण किए.