उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्चों को घर पर ही पढ़ा रहे नेहरू केंद्र के युवा, कोरोना जागरुकता को लेकर कराया प्रतियोगिता - Nehru Youth Center

युवा मंडल भाणाधार की ओर से कोरोना जागरुकता अभियान के तहत बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

कोरोना जागरूकता प्रतियोगिता
कोरोना जागरूकता प्रतियोगिता

By

Published : May 18, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:06 PM IST

रुद्रप्रयागःलाॅकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. लिहाजा, ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन नेटवर्क और इंटरनेट की कमी के कारण पहाड़ों पर ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है. ऐसे में जखोली ब्लाॅक के जखन्यालगांव की स्वयं सेवक अनीशा और अगस्त्यमुनि ब्लाॅक के युवा मंडल रतूड़ा के अध्यक्ष सुमित नेगी ग्रामीण बच्चों को घर पर पढ़ा रहे हैं. जिससे उनकी पढ़ाई बाधित ना हो.

युवा मंडल भाणाधार की ओर से कोरोना जागरुकता अभियान के तहत बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जीते हुए प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक राहुल डबराल ने सम्मानित किया. वहीं, युवा मंडल रतूड़ा के अध्यक्ष सुमित नेगी ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के औंण गांव में मास्क वितरण किए.

ये भी पढ़ेंःरैंडम सैंपलिंग में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला, की गई आइसोलेट

वहीं, मास्क वितरण के दौरान एक महिला का सराहनीय कार्य देखने को मिला. औण गांव की एक महिला मंजू देवी ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में धनराशि दान देने की इच्छा जताई और नेहरू युवा केंद्र के जरिए सहयोग राशि दी. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने महिला की सराहना भी की.

Last Updated : Jun 16, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details