रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं. तो वहीं, अस्पताल द्वारा कोरोना से मरने वालों का डेथ सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. वहीं, पुनाड़ गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की कोरोना से मौत होने के एक महीने बीते जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को एक मृतक सदस्य का डेथ सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ देखी जा सकती है.
बता दें कि, बीते महीने रुद्रप्रयाग के पुनाड़ गांव निवासी जय प्रकाश सेमवाल की कोरोना से मौत हो गई थी. जिसको इलाज पहले रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा था. डॉक्टरों ने उसे बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया था. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. उसको सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, लेकिन जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग और बेस अस्पताल में उसका आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं किया गया.
पढ़ें-इंदिरा हृदयेश के निधन पर सीएम तीरथ और त्रिवेंद्र सिंह ने जताया दुख
जिला अस्पताल ने महज एंटीजन टेस्ट लेकर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया. घटना के एक दिन बाद जयप्रकाश सेमवाल के बड़े भाई सच्चिदानंद सेमवाल का श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना के चलते निधन हो गया.