रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एनडीआरएफ के जवान देवदूत की भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह जवान जहां बुजुर्ग यात्रियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं यात्रियों को यहां की विकट परिस्थितियों के प्रति भी सजग रहने की अपील भी कर रहे हैं. ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो सके. पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के पैर फिसलने और खाई में गिरने की सूचना मिलते ही उनका शीघ्र ही रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है.
गुरुवार को पुलिस चौकी जंगल चट्टी के समीप एक वृद्ध महिला रेलिंग का सहारा लेने के दौरान बैलेंस बिगड़ने से खाई में जा गिरी. सूचना पर पर जंगल चट्टी में नियुक्त पुलिस जवान प्रवीण नौडियाल और होमगार्ड केशर सिंह रावत के नेतृत्व में पीआरडी व डीडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और महिला को खाई से सकुशल निकाला. महिला को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद गन्तव्य के लिए रवाना किया गया.
केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और एनडीआरएफ के जवान अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. सहायक सेनानायक एनडीआरएफ अजय पन्त के नेतृत्व में यह टीम कार्य कर रही है. आज यात्रा पड़ाव लिनचोली के पास एक महिला (81 वर्षीय) लो बीपी और हाइपोथर्मिया से परेशान थी. उसका एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया.