रुद्रप्रयाग: सबकुछ योजना के तहत हुआ तो जल्द ही केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को प्रकृति, वन्य जीव और वनस्पतियों की भी जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से धाम में नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर (प्रकृति व्याख्या केंद्र) स्थापना करने की योजना बनाई जा रही है. संभवतः अगले वर्ष तक योजना पर काम पूरा हो जायेगा.
इस प्रोजोक्ट के पूरा होने के बाद केदारनाथ में धर्म, आस्था और भक्ति के साथ ही देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को वन्य जीव व वनस्पतियों की भी जानकारी मिल सकेगी. अभी तक श्रद्धालु धाम आकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के साथ ही प्राचीन गुफाओं से भी रूबरू हो सकेंगे. मगर अब केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से धाम में नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर की स्थापना कर श्रद्धालुओं को वन्यजीवों और वनस्पतियों की जानकारी दी जायेगी. धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बताया जायेगा कि यहां पर कौन-कौन से जीव-जंतु पाये जाते हैं.
पढ़ें-अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग, वन विभाग की टीम ने बमुश्किल पाया काबू