रुद्रप्रयाग: जनपद के चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है. प्रदेश की 13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन योजना के अंर्तगत चयनित चिरबटिया को ईको पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग इस वर्ष चिरबटिया में तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, डीएम मनुज गोयल व डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
बीते वर्षों तक ये आयोजन एक दिवसीय होता था, लेकिन इस वर्ष जिलाधिकारी मनुज गोयल की पहल पर इस आयोजन को बड़ा स्वरूप देते हुए इसमें कई नए इवेंट शामिल करते हुए तीन दिवसीय किया गया है.
कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये ही प्रकृति की नेमतों को देश दुनिया तक पहुंचाया जा सकता है. इससे स्थानीय परम्परा संस्कृति न केवल जीवंत रहेगी, बल्कि रोजगार भी बढ़ेगा. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि पहाड़ में प्राकृतिक संसाधनों की बहुलता है. आवश्यकता है प्रकृति व नैतिकता के अनुरूप उनका संरक्षण व उपयोग किया जाए. ईको टूरिज्म को ध्यान में रखकर कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई है.
पढ़ें:4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, देखें- कौन हैं टीम तीरथ के 11 'खिलाड़ी'