रुद्रप्रयाग: जिले में रेल परियोजना प्रभावित नरकोटा गांव के ग्रामीण हर रोज दहशत में जीवन जी रहे हैं. रेल परियोजना में टनल निर्माण से कई आवासीय भवनों पर दरारें पड़ गईं हैं और पीड़ित परिवारों की सुनने वाला कोई नहीं है. आरबीएनएल की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को परियोजना का कार्य रोक दिया है.
ग्रामीणों ने कहा कि रेल परियोजना विकास के लिए जरूरी है, लेकिन परियोजना निर्माण से गांव तबाह हो रहा है और ग्रामीणों की जिंदगी भर की कमाई से बने आवासीय भवन ध्वस्त होने की कगार पर हैं. ग्रामीण जनता के साथ यह सरासर अन्याय है और इसका विरोध करना अब मजबूरी बन गई है.