रुद्रप्रयाग: बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात नरेन्द्र सिंह नेगी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. जिसके बाद उनका रुद्रप्रयाग घाट में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह नेगी का 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात स्वर्गीय नेगी का लम्बे समय से स्वास्थ्य काफी खराब चल रहा था. वह दिल्ली स्थित अस्पताल में उपचाराधीन थे, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था. सोमवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.