रुद्रप्रयागःकोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते जरूरी सामान वाले दुकानों को सीमित समय तक खुले रहने की छूट दी गई है. इस दौरान दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग रही है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए नगर पालिका और व्यापार संघ ने ग्राहकों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाए. ये गोले एक मीटर की दूरी पर बनाए गए हैं.
रुद्रप्रयाग नगर मुख्यालय में ग्राहकों के बीच दूरी बनाने के लिए नगर पालिका और व्यापार संघ ने 17 दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए. अब ग्राहक इन्हीं गोलों के भीतर रहकर सामान ले सकेंगे. जिससे दुकानों के बाहर होने वाली भीड़ को कम किया जा सके.