उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़ा-खच्चर चालकों की हुई सैंपलिंग - Congress protest on plasma fee in Haldwani

आज केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़ा-खच्चर चालकों की सैंपलिंग की गई. रामनगर में कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जन-जागरुकता अभियान की शुरूआत की गई, जबकि हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्लाज्मा शुल्क का विरोध करते हुए नारेबाजी की.

corona
कोरोना खास खबरें

By

Published : Oct 9, 2020, 10:02 PM IST

रुद्रप्रयाग/रामनगर/ हल्द्वानी: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेशभर से कोरोना के 630 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, बात अगर कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो अब तक प्रदेश में 677 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है. आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना की क्या स्थिति रही और इससे जुड़ी क्या खबरें हैं, आइये जानते हैं.

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़ा-खच्चर चालकों की सैंपलिंग

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चर चालकों का गौरीकुंड घोड़ापड़ाव में कोविड-19 की सैंपलिंग की गई. इस दौरान 55 घोड़ा-खच्चर चालकों की ही सैंपलिंग हो पाई. जिन घोड़े-खच्चर संचालकों की सैंपलिंग की गई है, उन्हें तीन दिन तक आइसोलेशन में रहना है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने धाम के लिये संचालित होने वाले वाले घोड़ा-खच्चर चालकों की कोविड-19 जांच के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए थे. सैंपलिंग टीम द्वारा घोड़ा-खच्चर चालकों को मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी और साफ-सफाई के बारे में भी विस्तार से बताया.

पढ़ें-चिट्ठी-पत्री का नहीं आया जवाब, सीमांत गांवों को बस हिमाचल का 'सहारा'

प्लाज्मा शुल्क का कांग्रेस ने किया विरोध

वहीं, हल्द्वानी के बुध पार्क में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना मरीजों से प्लाज्मा शुल्क लिए जाने का विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के शासनादेश की प्रतियों को जलाते हुए सरकार पर इस वैश्विक महामारी के दौरान बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का झूठा दावा करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब गरीब व्यक्ति को सरकार की मदद की दरकार है, तब सरकार प्लाज्मा के 9 हजार और 12 हजार रुपये शुल्क लेकर क्या दर्शना चाहती है.

प्लाज्मा शुल्क का कांग्रेस ने किया विरोध

पढ़ें-देवभूमि में भूखे पेट सो रहा परिवार, सरकार से मदद की आस

रामनगर में जन-जागरुकता अभियान

रामनगर के सयुंक्त चिकित्सालय में आज कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया. जिसके तहत आज रामनगर चिकित्सालय के सीएमएस डॉ पद्म भूषण पंत ने सभी कर्मचारियों एवं डॉक्टरों को कोविड19 महामारी से सतर्क जागरूक एवं संक्रमण की रोकथाम की शपथ दिलाई. वहींं इस मामले में रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ पद्मभूषण पंत ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haldwani

ABOUT THE AUTHOR

...view details