रुद्रप्रयाग/रामनगर/ हल्द्वानी: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेशभर से कोरोना के 630 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, बात अगर कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो अब तक प्रदेश में 677 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है. आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना की क्या स्थिति रही और इससे जुड़ी क्या खबरें हैं, आइये जानते हैं.
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़ा-खच्चर चालकों की सैंपलिंग
रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चर चालकों का गौरीकुंड घोड़ापड़ाव में कोविड-19 की सैंपलिंग की गई. इस दौरान 55 घोड़ा-खच्चर चालकों की ही सैंपलिंग हो पाई. जिन घोड़े-खच्चर संचालकों की सैंपलिंग की गई है, उन्हें तीन दिन तक आइसोलेशन में रहना है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने धाम के लिये संचालित होने वाले वाले घोड़ा-खच्चर चालकों की कोविड-19 जांच के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए थे. सैंपलिंग टीम द्वारा घोड़ा-खच्चर चालकों को मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी और साफ-सफाई के बारे में भी विस्तार से बताया.
पढ़ें-चिट्ठी-पत्री का नहीं आया जवाब, सीमांत गांवों को बस हिमाचल का 'सहारा'