उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद तीरथ सिंह रावत ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा - तीरथ सिंह रावत ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने केदारनाथ पहुंचकर धाम केदार के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद बताया. साथ ही शंकराचार्य समाधि स्थल के कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.

tirath singh rawat
तीरथ सिंह रावत केदारनाथ दौरा

By

Published : Oct 22, 2020, 5:06 PM IST

रुद्रप्रयागःगढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने सभामंडप से भगवान केदार के दर्शन किए और सबके आरोग्यता-सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही बाबा केदार से कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना भी की. वहीं, उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज सुबह करीब दस बजे हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे. केदारनाथ पहुंचने पर देवस्थानम बोर्ड के कार्यधिकारी एनपी जमलोकी और तीर्थ पुरोहितों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने बाबा के दर्शन किए. दर्शन करने के बाद सांसद ने स्थानीय तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.

उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा. देवस्थानम बोर्ड के गठन से तीर्थ पुरोहितों का कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि धाम का और ज्यादा विकास होगा. जिसका फायदा तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित को विश्वास में लेकर ही धाम में विकास कार्य किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, केदारनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

सरकार की मंशा है कि धाम का समुचित विकास हो और देश-विदेश आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाए. ये सारी व्यवस्थाए देवस्थानम बोर्ड के अधीन आने के बाद क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा. इसके बाद गढ़वाल सांसद ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो की भी जानकारी ली.

उन्होंने वुड स्टोन कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात की और जल्द से जल्द शंकराचार्य निर्माण को कहा. सासंद रावत ने कहा कि अगले साल यात्रा सीजन शुरू होने से पहले शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य पूरा हो जाना चाहिए. इसके अलावा गढ़वाल सांसद ने अन्य निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details