उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर जताई खुशी

रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा अधिकारी समय-समय पर विकास योजनाओं का प्लान बनाकर भेजते रहें, जिससे समय पर बजट अवमुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करने की जरुरत है.

tirath-singh-rawat-took-progress-review-meeting-of-center-plans
तीरथ सिंह रावत ने की केंद्र योजनाओं की प्रगति समीक्षा

By

Published : Jan 18, 2020, 7:14 PM IST

रुद्रप्रयाग: दिशा कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली. जिसमें केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई. जिले में अधिकारियों की कमी के बावजूद भी सभी योजनाओं में अच्छी प्रगति पर गढ़वाल सांसद ने खुशी जताई. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की जमकर सराहना भी की.

रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बेला खुरड़ में कृषि विभाग की प्रयोगशाला भवन का लोकापर्ण किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जलागम, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को पहाड़ के विकास पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों पर न रहकर धरातल पर भी दिखनी चाहिए.

तीरथ सिंह रावत ने की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा.

पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित

सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा अधिकारी समय-समय पर योजनाओं का प्लान बनाकर भेजते रहे, जिससे समय पर बजट अवमुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करने की जरुरत है. फसल बीमा योजना को पीएम की महत्वकांक्षी योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों को सीधा लाभ मिलता है. उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों, काश्तकारों को इससे जोड़ने की बात कही.

पढ़ें-पीएम मोदी से आज मिलेंगे CM त्रिवेंद्र, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से मिल सकती है मंजूरी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए सांसद ने केंद्र स्तर पर लंबित सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण से प्रभावितों को मुआवजा न मिलने के प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले में स्पष्ट गाइड लाइन जारी कर दी है. सर्वे के बाद सबसे पहले प्रभावितों में मुआवजा दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनेरगा के तहत 6 हजार 321 कार्यों में से 2056 कार्य पूर्ण कर दिये गए हैं.

पढ़ें-एक्शन का डर: एकाएक प्रकट हुए गायब डॉक्टर, ज्वाइनिंग के लिए लगाई हाजिरी

बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा रुद्रप्रयाग जैसे जिले में धरातल पर विकास के अच्छे कार्य हो रहे हैं. उन्होंने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details