रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जनपद स्तर पर की गई तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की सम्पूर्ण टीम की तारीफ की है. बता दें, जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में सांसद ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद ने कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के लिए नवीन पहल की है, जो कि प्रशंसनीय व अनुकरणीय है.
वहीं, बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मूवमेंट पर निगरानी की जा रही है. साथ ही बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन व चिकित्सा कर्मी मौजूद रहते हैं. इसके साथ ही मई तक का राशन सभी को पूर्ति विभाग ने उपलब्ध करा दिया गया है. जनपद में अंत्योदय व एनएफएसए राशनकार्ड धारकों के अतिरिक्त लगभग 6700 लोगों को राहत किट वितरित की गई है.
बता दें, संस्थागत क्वारंटाइन के लिए जनपद में 25 इकाइयां चिन्हित की गई थी, जिनमें 179 लोगों को रखा गया है. 179 में से 114 को 14 दिन के सफलतापूर्वक क्वारंटाइन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जनपद में अन्य जनपद व राज्यों से लगभग 6 हजार प्रवासी आएं हैं, जिनको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 42 बिंदुओं पर आधारित एक सर्वे कराया जा रहा है.