उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंड-गोपेश्वर राजमार्ग पर बैली ब्रिज बनकर तैयार, एक माह बाद आवाजाही शुरू

12 मई से बंद कुंड गोपेश्वर राजमार्ग पर आखिरकार आज से आवागमन शुरू हो गया. बता दें कि इस राजमार्ग पर संसारी के पास पुश्ता ढहने से मार्ग बाधित हो गया था. जिसके बाद यहां बैली ब्रिज का निर्माण किया गया, जो बनकर तैयार हो गया. वहीं, बैली ब्रिज बनने और वाहन की आवाजाही शुरू होने पर लोगों ने खुशी जताई है.

Movement started on Kund Gopeshwar highway
कुंड-गोपेश्वर राजमार्ग पर बैली ब्रिज बनकर तैयार

By

Published : Jun 11, 2022, 10:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर बैली ब्रिज निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद आवाजाही शुरू हो गई है. जिससे बदरीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी राहत मिली है. करीब एक महीने से बंद पड़े राजमार्ग पर शनिवार को बैली ब्रिज बनने और वाहन की आवाजाही शुरू होने पर लोगों ने खुशी जताई है.

बता दें कि 12 मई को संसारी के निकट कुंड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पुश्ता टूटने से बंद हो गया था. जिसके बाद यहां पर पुश्ता निर्माण का कार्य शुरू किया गया, लेकिन निर्माण के बीच में ही पुश्ता टूट गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने केदारनाथ हाइवे पर कुंड में चक्का जाम किया. यहां पर एनएच की ओर से 7 जून से बैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसके आज को पूरा होने पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई.

कुंड-गोपेश्वर राजमार्ग पर बैली ब्रिज बनकर तैयार

ये भी पढ़ें:परिवार के साथ हरकी पैड़ी में नहाने पहुंचा युवक डूबा, गोताखोरों के हाथ भी नहीं लगा कोई सुराग

राजमार्ग के बंद होने से बदरीनाथ, मद्महेश्वर एवं तुंगनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों और खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी. पूर्व विधायक आशा नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा एवं वन पंचायत सरपंच पवन राणा ने कहा एक माह बाद राजमार्ग पर आवाजाही शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.

उन्होंने कहा राजमार्ग बंद होने से क्षेत्र का तीर्थाटन व्यवसाय ठप पड़ गया था. केदारनाथ धाम से बदरीनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ जाने वाले तीर्थ यात्री खासे परेशान थे. अब राजमार्ग पर आवाजाही शुरू होने से यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details