उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मद्महेश्वर घाटी में होने जा रहा माउंटेन फाउंडेशन एवं ट्रैकिंग गाइड स्किल डेवलपमेंट कोर्स

मद्महेश्वर घाटी में 7 दिवसीय माउंटेन फाउंडेशन एवं ट्रैकिंग गाइड स्किल डेवलपमेंट कोर्स को लेकर तैयारियां शुरू हो गई. कुल 80 सीटें निर्धारित हैं जिसमें 30 सीटें महिलाओं के लिए रखी गई हैं.

Boost tourism
पर्यटन को बढ़ावा

By

Published : Mar 4, 2021, 6:52 PM IST

रुद्रप्रयागः मद्महेश्वर घाटी में 7 दिवसीय माउंटेन फाउंडेशन एवं ट्रैकिंग गाइड स्किल डेवलपमेंट कोर्स को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यथियों से आवेदन आने भी शुरू हो गए हैं. कुल 80 सीटें निर्धारित है, जिनमें 30 सीटें महिलाओं के लिए रखी गई हैं. इससे जहां क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं पर्यटन क्षेत्रों के लिए गाइड भी तैयार होंगे.

रुद्रप्रयाग जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. पर्यटक स्थल कालीमठ, त्रियुगीनारायण, केदारनाथ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर समेत विभिन्न क्षेत्रों प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षिक करता है. इन क्षेत्रों में ट्रैकिंग रूट एक-दूसरे को आपस में जोड़ते हैं लेकिन गाइड न होने से पर्यटक रास्ता भटक जाते हैं. जिससे उन्हें रास्ते खोजने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है. इसी को देखते हुए जिले के युवाओं को पर्यटन व एडवेंचर में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 20 से 27 मार्च तक फाफंज गांव में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण पंजीकरण के लिए कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव ने WWE रेसलर के साथ किया योग, लंगोट में तस्वीरें हुईं VIRAL

कुकू हाईट्स द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से 80 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें 30 युवतियां शामिल होंगी. शिविर में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को गाइड के गुर सिखाए जाएंगे. गाइड को देश-विदेश से पहुंचे पर्यटकों से कैसे बातचीत करनी है. पर्यटक को स्थानीय क्षेत्र विशेष के बारे में किस तरह से जानकारी दी जाएगी.

कुकू हाईट्स ट्रैकिंग गाइड प्रशिक्षण के संस्थापक दिवाकर गैरोला ने बताया कि केदारघाटी के साथ ही मद्महेश्वर व तुंगनाथ घाटी में पर्यटन व एडवेंचर की अपार संभावनाएं हैं, जो स्थानीय युवा एवं युवतियों के रोजगार का जरिया बन सकता है. इसी उद्देश्य से बीस मार्च से सात दिवसीय ट्रैकिंग गाइड का विशेष प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही गाइड भी तैयार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details