रुद्रप्रयागः जिले के गड़मिल गांव से बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर आई है. दिल्ली से घर लौटे पिता की मां-बेटे ने मिलकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं आरोप है कि सिर पर हथौड़े से वार कर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित व्यक्ति के सिर पर 36 टांके लगे हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं. वहीं, पीड़ित पिता ने राजस्व उप निरीक्षक चोपड़ा को तहरीर देते हुए अपनी पत्नी, बेटे व अन्य दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, गड़मिल गांव के हिम्मत सिंह ने राजस्व उप निरीक्षक को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि वे एक सितंबर की शाम को दिल्ली से अपने गांव पहुंचे थे. दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी कर रहे हैं. आरोप है कि घर पहुंचने के बाद उनके बेटे चंद्रशेखर, पत्नी शमदे देवी, छोटे भाई की पत्नी रेखा देवी व भतीजी रिया ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें लात-घूंसों से मारा गया. यहां तक कि हथौड़े से भी सिर पर वार कर दिए. किसी तरह से वो मौके से भागने में कामयाब रहे. जिससे उनकी जान बच पाई.
ये भी पढ़ेंःग्रामीणों ने फाड़े MLA भरत चौधरी के पोस्टर, विधायक ने दी जेल भेजने की धमकी
वहीं, पीड़ित हिम्मत सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपना इलाज करवाया. घटना में उनके सिर पर 36 टांके लगे हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी काफी चोटें आई हुई हैं. जिसका वे मेडिकल करा चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा कोई काम नहीं करता है. उसकी गतिविधियों का भी उन्हें कोई पता नहीं है. हरिद्वार में रहकर हर महीने घर आकर पैसों की मांग करता है और उनकी पत्नी भी उनसे पैसे ही मांगती रहती है. पैसों का हिसाब पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, जहां से उन्हें जो भी पैसा मिलता है, वे उसे घर भेज देते हैं. बावजूद इसके उनकी पत्नी और बेटा उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं. जब भी वे घर आते हैं, उनके साथ मारपीट की जाती है. जब कभी लड़के को रोजगार के लिए कहा गया तो वह साफ तौर पर मना कर देता है. किसी तरह से पैसा जोड़कर उन्होंने अपनी तीन बेटियों की शादी करवाई और अब मां-बेटे मारपीट करने में लगे हुए हैं. उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक से मामले में कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ेंःरिश्ते शर्मसार: भतीजे ने विधवा चाची की इज्जत भी लूटी और पैसा भी हड़पा
वहीं, राजस्व उप निरीक्षक चोपड़ा अमित सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की ओर से मारपीट की लिखित तहरीर देने के बाद मेडिकल करवाया गया है. मामले में मां-बेटे को भी बुलाया गया. उनकी ओर से भी प्रार्थना पत्र दिया गया है. ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है. पीड़ित व्यक्ति के बेटे का कहना है कि उनके पिता नशे की हालत में गांव आए थे और सीढ़ियों से गिरकर उन्हें चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.