रुद्रप्रयागः लोक निर्माण विभाग के बांसबाड़ा-भणज-मोहनखाल मोटरमार्ग पर पांच माह पूर्व एक करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से बिछाया गया डामर उखड़ने लगा है. विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है. स्थानीय जनता ने आरोप लगाया कि अक्टूबर माह में मोटरमार्ग पर हुए डामरीकरण में बड़ी धनराशि खर्च तो की गई मगर डामरीकरण की गुणवत्ता को दरकिनार किए जाने से मोटरमार्ग का डामरीकरण उखड़ने से मार्ग कई स्थानों पर जानलेवा बना हुआ है.
बांसबाड़ा-भणज-मोहनखाल मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने अक्टूबर महीने में लगभग एक करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाना था. मगर डामरीकरण का कार्य शुरू होने से पूर्व ही गोरता में हाट मिक्सिंग प्लांट लगाने के लिए किणझाणी के ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया. काफी समय व्यतीत होने के बाद ग्रामीणों व विभाग के मध्य आपसी सहमति होने के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू तो हुआ, मगर मोटरमार्ग पर हुए डामरीकरण की गुणवत्ता को दरकिनार किये जाने से डामरीकरण अधिकांश स्थानों पर उखड़ने से विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है.