उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अव्यवस्थाओं के बीच केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु, अबतक 6 हजार से ज्यादा यात्रियों ने किये दर्शन - Disruptions in Kedarnath Yatra

अब तक धाम में 6 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. ठंड और बारिश के बीच भक्त भारी संख्या में बाबा के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. पैदल मार्ग पर अनेक प्रकार की कठिनाईयों को पार करते हुये भक्त धाम पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं की गई है.

more-than-6-thousand-pilgrims-visit-kedarnath
अब तक 6 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने किये दर्शन

By

Published : Jul 25, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 5:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में अब तक 6 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. बारिश और ठंड के मौसम के बीच भी प्रत्येक दिन दो सौ से अधिक भक्त केदारनाथ धाम में पहुंच रहे हैं. भक्तों की चहल-कदमी के साथ ही बाबा केदार की नगरी जयकारों से गुंजायमान है. अब देश के अन्य हिस्सों से भी भक्तों को चारधाम धाम आने की इजाजत दे दी गई है. जिसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ना लाजमी है.

अव्यवस्थाओं के बीच केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु

दरअसल, देवस्थानम् बोर्ड की ओर से एक जुलाई से राज्य के लोगों के लिए केदारनाथ की यात्रा शुरू की गई थी. जिसके बाद से अब तक धाम में 6 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. अब राज्य सरकार ने बाहरी लोगों के लिए भी चारधाम यात्रा शुरू कर दी है. ठंड और बारिश के बीच भक्त भारी संख्या में बाबा के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. पैदल मार्ग पर अनेक प्रकार की कठिनाईयों को पार करते हुये भक्त धाम पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं की गई है. जहां गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग में एक भी दुकान नहीं खुली है. वहीं, शौचालयों में साफ सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पढ़ें-हरदा के बयान पर CM त्रिवेंद्र की चुटकी, कहा- बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया

केदारधाम पहुंच रहे यात्रियों को रही अव्यवस्था

यात्रा पड़ावों पर स्थानीय लोगों के लिए दुकान खोलने की अनुमति न मिलने से तीर्थयात्री परेशान हैं. उन्हें एक बोटल पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. देवस्थानम् बोर्ड और जिला प्रशासन की ओर से यात्रा पड़ावों से लेकर धाम तक तीर्थयात्रियों के लिए कोई व्यवस्था न होने से यात्रियों में आक्रोश बना हुआ है. केदारसभा के अध्यक्ष विनाद शुक्ला, भगवती प्रसाद ने कहा कि यात्रा पड़ावों में तीर्थयात्रियों को असुविधा से जूझना पड़ रहा है. केदारनाथ यात्रा पड़ाव में जहां-तहां गंदगी ही गंदगी फैली हुई है. घोड़ा पड़ाव, जंगलचट्टी, भीमबली में शौचालय बंद पड़े हैं.

पढ़ें-देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 48,916 नए मरीज, 757 की मौत

यात्रियों को दी जाएंगी सभी सुविधाएं

वहीं, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा का कहना है कि यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य कैंप लगाये गए हैं. सड़क मार्ग की स्थिति भी ठीक है. इसके साथ ही शौचालय के लिए सुलभ इंटरनेशनल को आदेश दिए गए हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर प्राइवेट होटल, ढाबा संचालकों की मदद ली जायेगी. केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को हर सुविधाएं दी जायेंगी.

Last Updated : Jul 25, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details