उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक सितंबर को दौड़ लगाएंगे रुद्रप्रयाग के लोग, डीएम बोले- साहसिक खेलों को मिलेगा बढ़ावा

एक सितम्बर को चिरबटिया में होने वाले आयोजन के लिए पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है. विजेता बालिका एवं महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला व बाल विकास विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.

एक सितम्बर को होने वाले हॉफ मैराथन के लिएपांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया.

By

Published : Aug 26, 2019, 9:44 PM IST

रुद्रप्रयाग: चिरबटिया में आगामी एक सितंबर को आयोजित होने वाली 21 किमी की हॉफ मैराथन में पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया है. अलग-अलग आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद धनराशि प्रदान की जाएगी.

एक सितम्बर को होने वाले हॉफ मैराथन के लिएपांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया.

विजेता बालिका एवं महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला व बाल विकास विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता में उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों और देशों के प्रतिभागी भी भाग ले रहे हैं. जिला सभागार रुद्रप्रयाग में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने हॉफ मैराथन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन और पहल हिमालय संस्था द्वारा आयोजित इस प्रतियोगता में पर्यटन विभाग और विधायक भरत सिंह चैधरी द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: देवरियाताल मेले में दिखी भगवान श्री कृष्ण की झांकियों की मनमोहक छटा

जिलाधिकारी ने यह भी बताया की हॉफ मैराथन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनपद में साहसिक खेलों को बढ़ावा देना है. साथ ही प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर भविष्य के लिए तैयार करना है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 15 से 50 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. आयु वर्ग के हिसाब से मैराथन दौड़ की अधिकतम दूरी 21 किमी व न्यूनतम दूरी तीन किमी निर्धारित की गई है. इसी के आधार पर वर्गवार नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.

विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खेलों के विकास के साथ स्थानीय स्तर पर खेल संसाधनों को जुटाने में कारगर साबित होती हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को विधायक निधि से टी-शर्ट प्रदान करने की बात भी कही. जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल ने हॉफ मैराथन के लिए तैयार की गई ढाई मिनट की लघु फिल्म के बारे में भी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details