उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब स्वच्छ और सुंदर नजर आ रहा बाबा केदार का धाम, अब तक 40 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित

बाबा केदार के धाम समेत पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक केदारपुरी से 40 क्विंटल से ज्यादा प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जा चुका है. जिसके बाद केदारपुरी साफ और सुंदर नजर आ रही है.

kedarnath plastic garbage
केदारनाथ धाम

By

Published : Jun 15, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 10:19 AM IST

रुद्रप्रयागःकेदारनाथ में हर दिन चलाए जा रहे सफाई अभियान के चलते धाम अब स्वच्छ और सुंदर नजर आ रहा है. इससे जहां तीर्थयात्रियों में भी अच्छा संदेश जा रहा है तो वहीं स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के साथ ही डीएम मयूर दीक्षित की कार्यशैली ने धाम की सुंदरता पर चार चांद लगा दिए हैं. अभी तक केदार धाम के साथ ही पैदल मार्ग से 40 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर लिया गया है.

बता दें कि केदारनाथ धाम की यात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचने से चारों ओर गंदगी फैल रही थी. इसके साथ ही स्थानीय व्यापारी भी यहां-वहां कूड़ा और कचरा फेंकने में लगे हुए थे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर हर दिन केदारधाम में सफाई अभियान चलाया गया और अब केदारपुरी के साथ ही पैदल मार्ग स्वच्छ व सुंदर नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंःप्रदूषण से खतरे में 'हिमालयन पिका' का अस्तित्व, बुग्याल बचाने के लिए चलेगी मुहिम

खुद डीएम मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) केदारपुरी में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं. हर दिन केदारनाथ धाम के साथ ही यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई की माॅनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और हर अधिकारी को संबंधित क्षेत्र बांटकर सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सफाई व्यवस्था में तैनात अधिकारी व्यापारियों, तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों को सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं. गंदगी फैलाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, जिससे लोग जागरूक हो सकें और गंदगी न फैलाएं. केदारनाथ मंदिर परिसर, मंदिर के सामने पैदल मार्ग, घाट, आस्था पथ, बैस कैंप, मंदाकिनी व अलकंनदा घाट समेत सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था दिखने लगी है. अब कूड़ा केवल कूडे़ दान में ही नजर आ रहा है. सफाई व्यवस्था में नगर पंचायत, सुलभ इंटरनेशनल व जिला पंचायत को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जो प्रत्येक दिन डीएम को रिपोर्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःप्लास्टिक कचरे से केदारपुरी हो रही बदरंग, रामानंद आश्रम ने शुरू किया सफाई अभियान

केदारनाथ धाम को स्वच्छ बनाए रखने के लिए धाम में हर दिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे केदारनाथ आने वाले श्रद्धालु स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें. साथ ही स्थानीय व्यापारी भी गंदगी को न फैलाएं. सफाई अभियान को लेकर नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. केदारपुरी के साफ और सुंदर नजर आने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं.-मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग

Last Updated : Jun 15, 2022, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details