रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए सीमित यात्रियों का प्रतिबंध हटने के बाद केदारनाथ यात्रा पड़ावों में रौनक देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अभी तक 23 हजार तीर्थयात्री बाबा केदार के दर पर पहुंच चुके हैं. वहीं, तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने से व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
बता दें कि ई-पास की बाध्यता को समाप्त करने के बाद एक बार फिर से चारधाम यात्रा के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. ऐसे में केदारघाटी के बाजारों में रौनक लौट आई है. रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. सोनप्रयाग से पैदल यात्रा के साथ ही हेलीकॉप्टर से भी यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है.
इतने लोग कर चुके बाबा केदार के दर्शनःई-पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद पहले दिन 2300, दूसरे दिन 2,530 और तीसरे दिन 2,745 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जिसमें हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं. अब तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए 23 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं.