रुद्रप्रयागःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 15 लाख 38 हजार 413 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं, जहां 5 लाख 24 हजार (5,24,734) तीर्थयात्री बदरी विशाल के आशीर्वाद ले चुके हैं.
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार केदारनाथ धाम में एक महीने में 5 लाख तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं. कोरोना से पहले साल 2019 में 6 महीने की यात्रा सीजन के दौरान जहां दस लाख भक्त पहुंचे थे, वहीं इस बार मात्र एक महीने में 5 लाख से ज्यादा भक्त पहुंच चुके हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार केदारनाथ के दर्शनों के लिए 10 लाख से भी ज्यादा भक्त पहुंचेंगे और अभी पांच महीने की यात्रा बची हुई है.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 5,06,407 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक 18,839 बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 5,24,734 यात्री बदरी विशाल के आशीर्वाद ले चुके हैं. आज की बात करें शाम 4 बजे तक 21,499 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 10,31,141पहुंच गई है.
गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम में 3 मई से आज तक 2,89,370 और यमुनोत्री धाम में 2,17,902 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज की बात करें तो गंगोत्री में 8,656 और यमुनोत्री में 7,617 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 5,07,272 पहुंच गई है. उधर, बीती 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे. अभी तक 29,212श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.