उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंदरों के आतंक से परेशान लोग, घरों से निकलना हुआ दूभर - Trouble of Rudraprayag people

रुदप्रयाग मुख्यालय में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आये दिन बंदर किसी बच्चे और महिलाओं पर हमला कर रहे हैं.

बंदरों के आतंक से परेशान लोग.

By

Published : Sep 29, 2019, 2:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. बंदरों के आतंक से लोग इस कदर परेशान है कि महिलाएं और छोटे बच्चों का अकेला बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों की शिकायत के बाद भी वन महकमा और नगर पालिका द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में खासा रोष है.

बंदरों के आतंक से परेशान लोग.

दरअसल, रुदप्रयाग मुख्यालय में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आये दिन बंदर किसी बच्चे और महिलाओं पर हमला कर रहे हैं. जिससे बच्चों और महिलाओं का घर से बाहर निकला दूभर हो गया है. यही नहीं बंदर घरों में घुसकर बेखौफ होकर सामान ले जा रहे हैं. साथ ही भगाने पर लोगों पर हमला बोल रहे हैं. ताजा घटना संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के एक छात्र के साथ घटित हुई है. बंदरों के झुंड ने छात्र पर हमला कर घायल कर दिया.

बंदर कर रहे लोगों पर हमला.

पढ़ें-देवभूमि में धूमधाम से मनाई गई चैत्र नवरात्रि, मां के दर पहुंच लोगों ने की मंगल कामना

छात्र के चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने किसी तरह बंदरों को भगाया. छात्र के हाथ पर आठ टांके लगे हैं. यह पहला मामला नहीं है, बल्कि नगर में रोजाना ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. जिससे लोग खौफजदा हैं. लोगों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी नगर पालिका और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details